डीडी सूचना व उपश्रमायुक्त अधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय में ई-श्रम कार्ड विशेष कैंप का किया शुभारम्भ...

डीडी सूचना व उपश्रमायुक्त अधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय में ई-श्रम कार्ड विशेष कैंप का किया शुभारम्भ...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी


ई-श्रम कार्ड से पांच लाख का मुफ्त इलाज व दो लाख का बीमा का मिलेगा लाभ


रायबरेली=जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकारों, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु जिला सूचना कार्यालय रायबरेली में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मकारों व पत्रकार/मीडिया बंधुओं का ई-श्रम कार्ड बनाये गये। सर्वर की डाउन होने पर पत्रकार अपने सम्बन्धित प्रमाण पत्र श्रम विभाग के अधिकारी के0डी0 पाण्डेय व लैपटॉप आपरेटर के साथ जमा करके साय तक श्रम विभाग के वेबसाइट पर पंजीकरण कर दिया जायेगा। जिला सूचना विभाग कें लगाये गये ई-श्रम कार्ड कैम्प का शुभारम्भ उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार व प्रभारी सहायक श्रमायुक्त मनोज कुमार यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर अदिति, शैलेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, शैलेश कुमार, मो0 फारूक अंसारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। ई-श्रम द्वारा असंगठित कर्मकार व मीडिया बंधु लोगो प्रतिभाग कर अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया जिसमें पांच लाख तक का मुफ्त इलाज व दो लाख का दुर्घटना बीमा का भी लाभ प्राप्त होगा। ई-श्रम कार्ड कैंप में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।
नोडल अधिकारी श्रम कार्ड के0डी0 पाण्डेय व मनोज कुमार यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मकारों के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल सक्रिय है। जिसमें श्रमिकों के पंजीकरण के लिए पोर्टल यू0आर0एल0 http://www.eshram.gov.in उपलब्ध हैं। जनपद रायबरेली में असंगठित कर्मकार का ई-श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु 1,33,500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक लगभग 44000 ई-श्रम कार्ड जारी किया गया है। ई-श्रम कार्ड के पंजीयन में ग्राम प्रधानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के लिए जनपद स्तर पर सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान के आवास अथवा उनके कार्यालय में ई-श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु एक दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा के सभी ऐसे व्यक्तियों जोकि 16 साल से 59 साल के मध्य हों और ई-श्रम कार्ड बनवाने हेतु पात्र हों उनका शत-प्रतिशत पंजीयन उक्त कैम्प में कराने हेतु अपने स्तर से सूचित करते हुये शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित किया गया। आयोजित कैंप में ई-श्रम कार्ड के पंजीयन से सम्बन्धित किसी भी जानकारी/असुविधा होने पर श्रम विभाग उ0प्र0 रायबरेली के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार यादव के मोबाइल 9984640816 एवं पटल सहायक के0डी0 पाण्डेय के मो0 नम्बर 9451438180 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर असंगठित कर्मकारों व मीडिया बन्धु के अतिरिक्त श्रम व सूचना विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147