गोदाम प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप,सहकारिता मंत्री से शिकायत,45 किलो की बोरी 51 किलो पर दे रहे गोदाम प्रभारी,तहसीलदार को मिली जांच -

बहराइच - फखरपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गोदाम से कोटेदारों को दिए जाने वाले राशन में कम राशन मिलने से कोटेदार परेशान। कोटेदारों ने तहसील दिवस,एसडीएम से लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा से शिकायत की,आरोप है कि जो राशन उन्हें वितरण के लिए दिया जाता है उसका वजन 51 किलोग्राम की जगह केवल 42- 45 से 47 किलोग्राम ही होता है। उसमें बोरा भी होता है। फखरपुर क्षेत्र के कोटेदार लल्लन प्रसाद,करीम अहमद,प्यारेलाल,विश्वनाथ प्रताप स़िह पप्पी,उमेश प्रसाद,हीरादेवी,समेत दर्जनों कोटेदारों ने एसडीएम व तहसील दिवस मे लिखित शिकायत कर बताया की गोदाम प्रभारी द्वारा 42 से 45 किलो की बोरी 51 किलो पर दी जाती है इस घटतौली की वजह से हमे पूरा राशन नहीं मिलता तो हम गांव मे कार्ड धारकों को पूरा राशन कैसे दे पायेंगे। गोदाम प्रभारी एवं अधिकारी अपनी चोरी छिपाने के लिए खुद विभाग हम लोगों को चोर साबित कर देता है।पूरा राशन देने को लेकर कार्ड धारकों से विवाद होता है ऐसे मे राशन वितरण करने मे बडी समस्या उत्पन्न हो रही है। कोटेदारों ने बताया की प्रकरण को लेकर क्षेत्रीय विधायक सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को अवगत कराया गया है। तहसीलदार को मिली जांच राशन वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार व कालाबाजारी को लेकर एसडीएम महेश कैथल ने बताया कि फखरपुर गोदाम की कोटेदारों ने शिकायत की है तहसील दार को जांच सौंपी गई है आज छुट्टी है कल तक जांच हो जायेगी। गोदाम प्रभारी विकास गुप्ता ने बताया राशन तौल करा कर दिया जाता है।