फसल नुकसान की सूचना 72 घण्टे के अन्दर दें बीमित कृषक -

बहराइच - उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने 17 अक्टूबर 2021 से लगातार हो रही भारी बारिश एवं आंधी के कारण जिन बीमित कृषकों की फसल का नुकसान हुआ है ऐसे कृषक अपनी फसल के नुकसान की शिकायत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के टोल फ्री नम्बर 18008896868 पर 72 घण्टे के भीतर दर्ज करवा दें जिससे कि उनकी फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हो सके। श्री शाही ने बताया कि सम्बन्धित कृषक कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा कृषि भवन बहराइच में भी अपने फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर दे सकते है। आगामी दिवसों में भी बारिश एवं आंधी तूफान की संभावना के दृष्टिगत श्री शाही ने कृषकों सुझाव दिया है कि भविष्य में फसल नुकसान की स्थिति में भी 72 घण्टे के अन्दर सम्बन्धित को फसल क्षति की सूचना उपलब्ध करा दें ताकि क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हो सके।