आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,चार घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा -

बहराइच - अचानक बदले मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई और 4 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकाशी बिजली गिरने के बाद हुई किसानों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहडा गांव निवासी छह लोगों पर रविवार दोपहर आकाशीय बिजली का कहर गिरा है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र सत्यनारायण वर्मा उम्र करीब 45 वर्ष ट्रैक्टर लेकर खेत जुताई करने गए हुए थे। चंदन पुत्र माता प्रसाद 30 खेत में भैंस चरा रहे थे। जगदीश पुत्र राम लखन 60 व ध्रुव कुमार पुत्र सुंदर लाल 25,साकिर पुत्र असगर उम्र 42 तंटबंध के पास मवेशी चरा रहे थे। अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश के आने पार सभी गांव के पश्चिम नकछेद के खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे बचाव के लिए खड़े हुए थे।तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली का कहर इन छह किसानों पर गिरा और सभी घायल हो गए। वहीं सूचना के बाद आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरीघाट ले गए। जहां स्थिति नाजुक होता देख डॉक्टरों ने संतोष व चंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर भेजा। जहां डॉक्टर नलिन राजा ने मृत घोषित कर दिया।जगदीश,ध्रुव कुमार,और शाकिर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हुए थे। जिसमे दो लोगों की मौत हुई है। चार किसानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।