बेमौसम बरसात से धान की फसल का बड़ा नुकसान किसान परेशान -

बहराइच - मिहींपुरवा रविवार को बेमौसम तेज बारिश और आंधी से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ,खेतों में खड़ी व कटी पड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है,किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखाई दे रही है,तहसील मोतीपुर मिहींपुरवा के अंतर्गत आने वाले गाँव सर्राकला,उर्रा,गायघाट, गुलरा भज्जापुरवा, कुड़वा मिहींपुरवा मोतीपुर सहित सैकड़ों गांव के किसान बारिश से पीड़ित हुए हैं , बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है,यदि पीड़ित किसानों की सरकार ने सहायता नहीं कि तो किसान और भी परेशान हो जाएगा,बेमौसम हुई बारिश से नुकसान के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र प्रथम बहराइच के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बीपी शाही ने बताया कि बारिश से धान की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वही जो लोग आलू और सरसों की बुवाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे उनकी फसल एक हप्ते पिछड़ जायेगी,सरसों की फसल जो खेतों में उगी हुई है सिर्फ उसको ही इस बारिश से फायदा होगा।