24 व 25 अक्टूबर को लगेगा रामगंज बाजार का एतिहासिक मेला

अमेठी । अमेठी जिले के पूर्वी छोर विकासखंड भादर में स्थित रामगंज बाजार का ऐतिहासिक मेला 24 व 25 अक्टूबर लगेगा । मेला व्यवस्था समिति ने सफाई की व्यवस्था के लिए 40 सफाई कर्मियों की माँग एडीओ पंचायत भादर से की है ।

कई दशकों से रामगंज का ऐतिहासिक मेला दशहरे के बाद और दीपावली के पहले पड़ने वाले रविवार और सोमवार को मनाया जाता है। मेले की व्यवस्था के लिए मेला व्यवस्था समिति ने प्रशासन से अनुमति मांगी है तथा साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की मांग भी की गई है। इस ऐतिहासिक मेले में दूर-दूर से व्यापारी आते हैं और अपने सामानों को बेचते हैं । क्षेत्रीय लोग इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। स्थानीय स्कूलों में मेले के दिन छुट्टी कर दी जाती है। स्थानीय मेले में 2 दिन नौटंकी नाच का आयोजन मेला समिति द्वारा किया जाता है । मेले में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है। मेले के दिन कई थानों के पुलिस बल तैनात रहते हैं। अपराध निरोधक समिति व व्यापार मंडल के सदस्य मेले के संचालन के लिए जगह जगह मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही मेले में खोया पाया केंद्र भी बना रहता है। जहां पर मेले में गुमशुदा हुए लोगों की सूचना माइक द्वारा दी जाती है।