डीएम साहब यहां कब बंद होंगे अवैध पैथोलॉजी लैब

एलाऊ/मैनपुरी-

विगत कुछ दिनों पहले जनपद में चल रहे अवैध पैथोलॉजी संचालकों एवं डाक्टरों की मिलीभगत से बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित भोले भाले मरीजों को ठगने के चक्कर में तमाम पैथोलॉजी लैब संचालकों ने हर तीसरे मरीज़ की जांच रिपोर्ट में डेंगू बुखार दर्शा कर लाखों रुपए की लूट कर रहे थे। इस तरह मरीजों को गुमराह करके ठगी करने का मामला जब डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से अभियान चलाकर इस प्रकार के अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील करवा दिया था, और जिलेभर में आदेश जारी किया था कि अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब तुरंत बंद कर दिए जाएं लेकिन डीएम साहब के आदेश सिर्फ हवा हवाई बनकर रह गये जिसके परिणामस्वरूप आज भी थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला बलसिंह में अवैध पैथोलॉजी लैब संचालक बिना रजिस्ट्रेशन बिना डिग्री के धड़ाधड़ उल्टी सीधी रिपोर्ट बनाने के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा हैं। अप्रमाणित एवं अप्रशिक्षित पैथोलॉजी लैब संचालक की गलत जांच रिपोर्ट बनाकर आम जनता को गुमराह करके आज भी ठगा जा रहा है। लेकिन अफसोस कि जिले के मुखिया के आदेश चाहे कुछ भी हों ये लैब संचालक कभी किसी की नहीं सुनता। सीएमओ साहब ये लैब संचालक आखिर कब तक आपके आदेशों की हवाइयां उड़ाता रहेंगा।
आखिर कब होगी इस दबंग लैब संचालकों पर कार्यवाही ये तो आने वाला वक्त ही तय करेेगा।