कुरुद नगर दशहरा समिति द्वारा नवरात्र में हो रहे विविध कार्यक्रम।

कुरुद: कोरोना काल से उबर कर लोग पूरी भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की उपासना में लीन हो चुके हैं,कुरुद नगर में जहां पूर्व में अलग अलग स्थानों में रावण दहन का कार्यक्रम होता था,शोभायात्रा निकाली जाती थी, पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर जी की पहल पर इन सभी कार्यक्रम को एक मंच देते हुवे कुरुद दशहरा उत्सव समिति के माध्यम से एक मंच पर ही सभी कार्यक्रम की नींव रखी,इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे समिति द्वारा इस वर्ष विविध सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,12 अक्टूबर को सुनील तिवारी जी के सास्कृतिक कार्यक्रम सुनील तिवारी नाइट(रँगझाझर) का आयोजन किया गया,
सुनील तिवारी जी के दुर्गा देवी के जसगीतो से आसपास का पूरा वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया सुनील तिवारी के सुमधुर आवाज,जसगीतो ने दर्शकों को अर्धरात्रि तक बांधे रखा। संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के रूप में बसंत ध्रुव जी वरिष्ठ पत्रकार कुरूद, अध्यक्षता कमलेश शर्मा जी पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब कुरूद, विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कुरुद क्षेत्र के साथीगणों में मुलचंद सिन्हा जी महासचिव प्रेस क्लब कुरुद, चंदन शर्मा जी, गोखुलेश सिन्हा जी, टकेश्वर पुरी गोस्वामी जी, दीपक साहु जी, घनश्याम साहु जी, रूपेश साहु जी, श्रवण साहु जी, मुकेश कश्यप जी, दीलीप जादवानी जी, अभिमन्यु नेताम जी, एवं अति विशिष्ट अतिथि छ.ग. के सुपर स्टार सुनिल तिवारी जी रायपुर के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ ! इस अवसर पर महोत्सव समिति की ओर से भानु चन्द्राकर जी द्वारा समस्त पत्रकारो का एवं सुनिल तिवारी जी का महोत्सव समिति की ओर से अभिनंदन किया।