सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के दोनों तरफ लगाए गए मांग संबंधी पोस्टर


कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के दोनों तरफ लगाए गए मांग संबंधी पोस्टर। पोस्टर के जरिए चोरी हुई मां काली और भगवान हनुमान जी की प्रतिमा वापस कराए जाने की मांग। पोस्टर बना चर्चा का विषय, पहुंचे नगर कोतवाल और एलआईयू टीम। हरकत में आई खाकी मामले की जांच पड़ताल शुरू। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बगल बाबा ने किया हवन, पोस्टर दे रहा प्रशासन को अव्यवस्था की चेतावनी। कानून व्यवस्था पर उठाया गया सवाल। नगर कोतवाली के कलेक्ट्रेट गेट का मामला।