पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, महा आंदोलन की तैयारी

अमेठी। जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ।अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। पुरानी पेंशन बहाल करो ,तुमको पुरानी हमको नई, नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे नारों के साथ कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच उत्तर प्रदेश अमेठी के बैनर तले बृहद मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया । पुरानी पेंशन सहित सभी लंबित मांगों के संदर्भ में शिक्षकों ने अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय की है। जिसके तहत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला अधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा ।

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ध्यनाकर्षण आंदोलन के रूप में मोटरसाइकिल रैली मंच के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में निकाली गई। मंच के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सिंचाई विभाग कार्यालय गौरीगंज में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय हेतु रवाना हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को को सौंपा गया ।प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ समस्त संगठनों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया । लोगों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर आंदोलन की शुरुआत हो गई है । आगामी 28 अक्टूबर को जिला में वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 30 नवंबर को राज्य स्तरीय लखनऊ में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा और पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में अपनी मांगों को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते समय उन्होंने कहा कि संलग्न मांग पत्रों का अवलोकन करते हुए सभी लंबित मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस मोटरसाइकिल रैली में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट गए । शिक्षकों के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा । लोग जगह-जगह पर खड़े होकर मोटर साइकिल रैली का स्वागत कर रहे थे । प्रशासन में लगे पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए यह जनता के हित में है। इस रैली में पेंशन विहीन कर्मचारियों का का हुजूम चारों तरफ आकर्षण का केंद्र बना रहा । पूरी रैली के दौरान प्रशासन ने अन्य आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया था। इस रैली में जनपद के लगभग हजारों पेंशन विहीन कर्मचारी ,शिक्षक सम्मिलित हुए । इस अवसर पर सुभाष पांडे संयोजक पेंशनर मंच ,अजय सिंह सहसंयोजक ,शिव भूषण उपाध्याय संरक्षक, शशांक शुक्ला कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह ,संत प्रसाद लोहिया, वीरेंद्र कुमार यादव ,अंकुर बरनवाल, अखिलेश शुक्ला ,राजेश तिवारी ,धीरेंद्र बघेल ,विनोद कुमार यादव, सुभाष वर्मा ,वैश्णवी नंदन शुक्ला ,श्यामलाल, शरद पांडे ,कृष्ण कुमार पाठक, अनुराग यादव ,आशुतोष मिश्रा, अरविंद कुमार यादव, लालजी सरोज, सुधीर अग्रहरि, धर्मराज यादव ,रामदेव पांडे व अविनाश शुक्ला सहित हजारों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।