चंदौली- जनपद में हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे सपा के पूर्व विधायक, लगाया यह बड़ा आरोप

चंदौली जनपद में हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे सपा के पूर्व विधायक, लगाया यह बड़ा आरोप

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली जनपद के नौबतपुर स्थित बंद है मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए कल जनपद में मुख्यमंत्री योगी का आगमन होने वाला है जिसको लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना है और तैयारियां जोरों पर चल रही है। वही सैयद राजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने के हेलीपैड बनाया जा रहा है। इसी बीच सैयद राजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचकर हेलीपैड का निरीक्षण किया और उन्होंने इस दौरान बड़ा आरोप लगाया।

उन्होंने पहले तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को इस बात का दुख है कि बाबा जी अपने कार्यकाल के अंतिम समय में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने आ रहे हैं। अगर इसी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण के बजाय उद्घाटन करने आते तो शायद क्षेत्र की जनता काफी खुश होती। उन्होंने कहा कि बाबा जी को यहां शिलान्यास करने आने में काफी लेट हो चुका है अगर वह समय से आए होते तो और कुछ विकास हुआ होता और यह मेडिकल कॉलेज पहले ही बनकर तैयार हो गया होता। वहीं हेलीपैड निर्माण को लेकर कहा कि इसमें जो बाल उपयोग किया जा रहा है वह अवैध खनन का बालू है। पूरे देश के किसान परेशान हैं और किसानों को बालू मिल नहीं रहा है और यह सरकार के लोग अवैध खनन करा कर और उस बालू का उपयोग हेलीपैड बनाने में कर रहे हैं उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।