चंदौली- स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उस समय मची हलचल, जब डीएम और सीएमओ में हुई तीखी नोकझोंक

चंदौली- स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उस समय मची हलचल, जब डीएम और सीएमओ में हुई तीखी नोकझोंक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में दिशा की बैठक में उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। जब जिला अधिकारी संजीव सिंह और सीएमओ डॉ बीपी द्विवेदी के बीच में तीखी झड़प हो गई। और यह �देखकर सभागार परिसर में हलचल मच गई। और ज्यादा ना बिगड़े इस पर मजे मजाए राजनीतिज्ञ केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने यह कह कर कि बिजली और स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक यहां नहीं बल्कि अब डाक बंगले में होगी। तब जाकर इस पर विवाद थम गया।

मिली जानकारी के अनुसार विवाद स्थित शुरू हुआ कि जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों हमने चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। हमें कोई जानकारी दिए बिना ही वहां के एक्सरे टेक्नीशियन के स्थानांतरण होने पर उसे रिलीव कर दिया गया। इस पर सीएमओ ने विनम्रता भाव से लेकिन चोट करते हुए कहा कि वह संयुक्त चिकित्सालय हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आता। वहां के सीएमएसअलग होते हैं। इस पर जिलाधिकारी निरुत्तर थे। फिर उन्हें याद आया। कहा कि यहां एडिशनल सीएमओ और लोग स्थानांतरित हो गए। यह आकांक्षात्मक जिला है। यहां लोगों की आवश्यकता है। हमें कोई जानकारी दिए बिना ही उन लोगों को जाने दिया गया। इस पर एक बार फिर सीएमओ ने कहा कि एडिशनल सीएमओ गए। और उनके जगह दो डिप्टी सीएमओ अफसर ड्यूटी पर आ गए। दोनों मामले में जिलाधिकारी के बैकफुट होने कीस्थिति देखकर डॉक्टर पांडेय ने हस्तक्षेप किया। कहाकिअब यह बैठक डाक बंगले में होगी वैसे यह सब जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। सीएमओ ने भी उस पर आश्वस्त किया कि इसका ध्यान रखा जाएगा।