चंदौली- जनपद के इस ब्लाक परिसर में किया गया गरीब कल्याण मेला का आयोजन, विधायिका ने लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

चंदौली- जनपद के इस ब्लाक परिसर में किया गया गरीब कल्याण मेला का आयोजन, विधायिका ने लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नियमताबाद- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी ब्लाकों में गरीब कल्याण मेला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।वहीं स्टालों पर प्रदेश के जन कल्याणकारी योजनाओं के लोगों को जानकारी भी दी गई।

वही पिहानी ब्लाक परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायिका साधना सिंह ने किया। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं सहित आवास योजना शौचालय तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। वही पीएचसी की ओर से आयुष्मान हेल्थ कार्ड, टीवी जांच, शुगर, बीपी, आदि की भी जांच की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान एमसीडी काउंसलर राजकुमार चौहान खंड विकास अधिकारी डॉक्टर रक्षिता सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ कुमार विमल, डॉक्टर संदीप, एन एम गंगासागर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।