विवेक मिश्र की रिपोर्ट/ प्रेशर कुकर लीकेज से बुरी तरह झुलसीं दो सगी बहनें* संग्रामपुर

*प्रेशर कुकर लीकेज से बुरी तरह झुलसीं दो सगी बहनें*

संग्रामपुर

शुक्रवार सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महसो ग्रामसभा के बासूपुर गाँव में प्रेशर कुकर लीकेज की वजह से दो सगी बहनें बुरी तरह झुलस गईं। जिनमें से एक की हालत संतोषजनक तथा दूसरी की गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय कोमल यादव पुत्री रामहरख यादव रसोई में खाना परोस रही थीं। तभी उन्होंने जैसे ही प्रेशर कुकर को हाथ लगाया तेज़ी के साथ कुकर की सीटी निकल गई और लीकेज होने लगा। दरअसल कुकर की वेंट ट्यूब में कुछ फंसा हुआ था जिससे प्रेशर कुकर की एयर बाहर नहीं निकल पा रही थी प्रेशर कुकर में हाथ लगाते ही उसमें झटका लगा और तेजी के साथ कुकर की सीटी बाहर निकल गई और रिसाव होने लगा। रिसाव इतना तेज था की रसोई में मौजूद दो सगी बहनें कोमल एवं काजल बुरी तरह झुलस गईं। घटना के बाद परिजन एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोमल की हालत गंभीर देख दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।