भारी वर्षा होने के कारण किसानों की फसल नष्ट होने से दीपावली के शुभ अवसर पर दुकानों पर दुकानदारों के चेहरे पर मालूम पड़ी मायूसी।

बरेली आंवला क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण दीपावली पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जोकि बीते दिनों पहले� भारी वर्षा होने के कारण धान� की फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा था। इसी बीच दुकानों पर भी दुकानदारों को भी काफी नुकसान का� सामना करना पड़ रहा है।� इसी बीच बरेली जनपद के आंवला थाना क्षेत्र ग्राम सिहोलिया के सुमित पाठक दुकानदार ने बताया कि धान की फसल नष्ट होने� कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है इसी वजह से दुकानों पर भी� दुकानदारी की� समस्याएं आ रही है

इसी बीच सुमित पाठक ने पटाखों को लेकर सावधानी बरतने की बात कही� कहा कि बच्चे� कम से कम पटाखे फोड़े� जो की धुआ का प्रदूषण होने से बचे और पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें और हाथ में लेकर पटाखे बिल्कुल भी� ना चलाएं� । ।।�� दीपावली पर पटाखे ना जलाने को लेकर बच्चों को निर्देश दिए जिसमें वायु प्रदूषण के बारे में भी जानकारी दी गई इसमें कई प्रकार के प्रदूषण होते हैं वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण जल प्रदूषण जो कि हमारे जीवन शैली को प्रभावित करते ओर काफी खतरनाक होते है इसमें हम सबके जीवन को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

अधिक से अधिक कम आवाज वाले और छोटे आतिशबाजी का प्रयोग करें
चेहरे को बार-बार धोए
सूती वस्त्र और जूते का उपयोग करें
आंखों पर चश्मा कानों में कॉटन रूई का प्रयोग करें
छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावकों के उपस्थिति में ही आतिशबाजी का प्रयोग करे

इसी बीच सुमित पाठक ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं� व बहुत� बहुत� बधाई भी दी�

Comments:

साहिल चौहान | Oct 22, 2022

बहुत सुंदर