ग्राम अमझर में टूटा हाथियों का कहर ,बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

पसान कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में गजराजों का आतंक थमने का न नही ले रहा। तमाम प्रयासों के बाद भी हाथी रुकने का नाम नही ले रहे और जान माल का नुकसान कर रहे है। कटघोरा वनमण्डल के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम अमझर लमनी डांड़ में हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कल ही जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से ग्रामीणों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी और आज ही बुजुर्ग महिला को हाथियों ने रौंद दिया।