अज्ञात हमलावरों ने बालक पर किया हमला बालक पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हाथियार से बोला हमला,गम्भीर रूप से हुआ घायल -

बहराइच - जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत कौडहा ठाकुरान पुरवा गांव निवासी सात वर्षीय बालक को अज्ञात लोगों ने मकई के खेत में ले जाकर गले व हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो अज्ञात युवक भाग निकले। बौंडी थाना क्षेत्र के ठकुराइन गांव निवासी आसिफ पुत्र रमजान बुधवार की शाम घर से करीब 50 मीटर दूर दुकान पर बिस्कुट लेने जा रहा था। तभी घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पर अज्ञात युवक बच्चे को मकई के खेत में खींच ले गए।अज्ञात हमलावरों ने बालक के गले व हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों दौड़े तो हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने पर बौंडी व हरदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने की कोशिश कर रही है। वहीं घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार,सीओ महसी जय प्रकाश त्रिपाठी,एसओ बौंडी मनोज कुमार राय,एसओ हरदी भानू प्रताप सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।