पोषण अभियान के तहत विद्यालयों में होंगी गतिविधिया

अमेठी। अमेठी जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक के निर्देश पर जिले भर के विद्यालयों में "चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह" आयोजित किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह विशेष गतिविधि यथा- पोषण वाटिका / किचेन गार्डेन को प्रोत्साहन, पोषण हेतु योगा, पोषण किट का वितरण व तीव्र अति कुपोषित छात्रों का चिन्हांकन जैसी प्रक्रिया आयोजित होंगी।
पोषण माह के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्रों को कुपोषण , संतुलित आहार, बेहतर स्वास्थ के मोहताज विषयों पर जागरुक लाने के लिए पोषण असेंबली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय में पोषण विषय पर विचार विमर्श करना तथा वीडियो के माध्यम से जागरुक करना,किशोरी बालिका को विशेष रूप से पोषण एवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जागरूक करने,छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु पोषण की महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी कराना तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भोजन सामग्री यथा सब्जियां, अनाज, दालें, फल आदि में पाये जाने वाले पौष्टिक तत्वों का भी ज्ञान कराना,छात्रों को स्वच्छ पेयजल की महत्ताव स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने,छात्रों में साफ-सफाई होने वाले लाभ तथा बीमारियों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी ,भोजन ग्रहण करने से पूर्व उनके हाथ तथा बर्तन साफ हों, नाखून कटे, बाल साफ जैसी जानकारी , भोजन वितरण करने तथा वितरण के पश्चात रसोईघर, बर्तन, खाद्य सामग्री की स्वच्छता का ध्यान ,पोषण एवं स्वास्थ्य के विषय पर छात्रों की गोष्ठियों, पोस्टर / वाद विवाद प्रतियोगितायें लघु नाटिकाओं का आयोजन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।MyGov Portal के माध्यम से कुपोषण की जानकारी व पोषण के सम्बन्ध में जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित e-quiz (from 1st September, 2021 ) में प्रतिभाग किये जाने हेतु छात्रों को प्रेरित करेंगे।इसके साथ ही किचन गार्डेन की महत्ता तथा जैविक तरीके से सफल एवं सतत् किचन गार्डेन विकसित किए जाने के सम्बन्ध में छात्रों को जानकारी देने ,शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्वयंप्रभा चैनल पर पोषण माह के अन्तर्गत प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी , विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की ऑनलाइन / ऑफलाइन बैठक कर पोषण तथा उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित विषय पर जागरूक करने, विद्यालय प्रबन्धन समिति / माता समूह / अभिभावक संघ के सदस्यों को भी पोषण एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता,पाठ्यक्रम में सम्मिलित पोषण व शारीरिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न होंगे।