चिकन की दुकानों व ढाबों पर शराब बाजी होती हुई पाई गई तो उसकी खैर नहीं: थाना प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी और करहिया बाज़ार चौकी प्रभारी श्री पंकज सोनकर ने नूरुद्दीन पुर टोल प्लाजा पर पटेल ढाबा पर

चिकन की दुकानों व ढाबों पर शराब बाजी होती हुई पाई गई तो उसकी खैर नहीं: थाना प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी और करहिया बाज़ार चौकी प्रभारी श्री पंकज सोनकर ने नूरुद्दीन पुर टोल प्लाजा पर पटेल ढाबापर संदिग्ध लोगों की किए चेकिंग�

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली

सलोंन रायबरली सलोंन थाना प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी व करहिया बाज़ार चौकी इंचार्ज श्री पंकज सोनकर ने नूरुद्दीन पुर टोल प्लाजा के चिकन संचालक व पटेल ढाबा के संचालक व अन्य संचालकों के ढाबा पर संदिग्ध लोगों को चेकिंग करते हुए �निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी दुकान पर शराब बाजी होती हुई पाई गई तो ठीक नहीं होगा वही ढाबा मालिकों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी शराब पीते हुए ढाबे पर पकड़ा गया तो तत्काल प्रभाव से ढाबा मालिकों पर कार्यवाही की जाएगी अगर ऐसा कोई संचालक पकड़ा गया तो उसकी जगह सिर्फ जेल होगी इसके साथ साथ थाना प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज करहिया बाज़ार श्रीं पंकज सोनकर ने कहा �की कुछ ढाबा संचालक वाहनों को बीच रोड पर ढाबों के सामने वाहन के लिए खड़ा करा लेते हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आ जाएं वहीं थाना प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी ने कड़े निर्देशों के साथ समस्त थाना स्टाफ को निर्देश भी दे दिए कि अगर कोई वाहन सड़कों पर खड़ा मिले तो उसको तत्काल कार्रवाई कर कोतवाली में लाकर खड़ा कर दें आज की कार्रवाई को देखते हुए ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है!