हिंदुस्तान समाचार व आन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिमालय बचाओ अभियान चलाया गया।

काशीपुर - हिंदुस्तान द्वारा हिमालय बचाओ अभियान के तहत राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शपथ दिलाई गई।
आन चेरिटेबल ट्रस्ट ने भी इसमें सहयोग किया।
आपको बता दें हिमालय बचाओ अभियान पर्यावरण की सुरक्षा वे इसके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई जा रही है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ प्रदूषण से मुक्त पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया।
वही आन चेरिटेबल ट्रस्ट की श्रीमती नमिता गुप्ता ने बताया की किस प्रकार से हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए डिस्पोजेबल प्लास्टिक का उपयोग करके व पुरानी जीन्स के कपड़ों का उपयोग करके हम बैग बना सकते हैं। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी के व महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर आन ट्रस्ट की फाउंडर व मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती नमिता गुप्ता, प्रेसिडेंट अनुष्का गुप्ता, को-फाउंडर आदित्य चंद गुप्ता, कॉर्डिनेटर शाजिन जावेद, वॉलिंटियर्स टीम मे आरती व विद्या, राजीव लोचन, एनसीसी प्रभारी पीपी एस चौहान,एनसीसी की महिला प्रभारी डॉ लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।