खेलों के प्रति सार्थक दिशा में किया गया संघर्ष एक दिन रंग लाएगा-सोनू मौर्य

अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

अमेठी जनपद के विधानसभा 186 के पश्चिमी छोर पर स्थित मंगापुर मजरे भगनपुर के बृंदावन सोल्जर्स मैदान पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ यादव के अथक प्रयास से खेल मैदान पर काम जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मौर्य "सोनू" ने कहा कि खेल के प्रति आपका जुनून एक दिन जरूर रंग लाएगा। आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी। हमें निराशा की भावना को छोड़कर एक दूसरे का सहयोग करते हुए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है ,जिससे प्रेरणा से खिलाड़ियों का चयन गांव की गलियों से होता हुआ ओलंपिक खेलों तक जाता है ।आपका लगातार संघर्ष एक दिन सफलता के चरण छू लेगा। हमें जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा खेलों से ही मिलती है ,इसे निरंतर बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा बृजेश कुमार यादव खेल शिक्षक बड़गांव ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र की उपलब्धियों से आम जनमानस को अवगत कराया। मैदान पर उपस्थित दर्जनों खिलाड़ियों ने अपनी व्यथा को भी सपा नेता से साझा किया ।जिसे दूर करने का आश्वासन अभिषेक मौर्य "सोनू" ने खिलाड़ियों को दिया।इस अवसर पर राज कुमार यादव प्रधान अग़हर, शुभम मौर्या, प्रदीप यादव,अनूप श्रीवास्तव,डॉ विनोद कुमार यादव,सौरभ यादव प्रधान प्रतिनिधि,राज कुमार मौर्य,महेंद्र यादव, मुलायम, मोहम्मद अकरम सहित सैकड़ों लोग व गांव के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।