अबू आसिम आज़मी को 80 कोड़े मारे जाने चाहिए: मौलाना सिराज मदनी

बहराइच -आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बहराइच 286 विधानसभा सदर के प्रभारी मौलाना सिराज मदनी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी को 80 कोड़े मारे जाने चाहिए क्यूं कि उन्होंने बहराइच के एक गर्ल्स इंटर कालेज में अपने सम्बोधन में एआईएमआईएम पर झूठा आरोप लगाया है कि वह आर एस एस के इशारे पर काम कर रही है, झूठा आरोप लगाने वालो पर मज़हब ए इस्लाम में 80 कोड़ा लगाने का हुक्म है मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि अबू आसिम आज़मी को इस्लामी तालीमात का मुताला कर लेना चाहिए कि किसी पर झूठा आरोप लगाने की क्या सज़ा है मौलाना मदनी ने कहा कि "मोमिन एक सूराख से दो बार नहीं डसा जाता है " आज़म खान जेल में हैं उनकी रिहाई के लिए कोई सपाई मैदान में नहीं आया और न ही पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया ,सपा मुर्दों की याद में रैलियां तो निकालती है लेकिन जो ज़िंदा लोग जेल में बंद हैं उनके लिए एक लफ्ज़ भी नहीं निकलता है, मौलाना मदनी ने हवाला देते हुए कहा कि जब कुछ पत्रकारों से अखिलेश यादव से आज़म खान पर सवाल किया था तब अखिलेश यादव ने कहा था कि यह छोटे पत्रकार हमारी सभा में न आएं, मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि जनता सब जान चुकी है अब जनता इन झूठे और धोखेबाज नेताओं के चक्कर में नहीं आएगी इंशाअल्लाह,2022 में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश में शानदार रिकार्ड दर्ज करने जा रही है इस बार जनता ने ओवैसी साहब को वोट देने का मन बना लिया है,वह ओवैसी जो जमीन से लेकर संसद तक जनता की आवाज को उठा रहा हो अब ओवैसी ही जनता को उनका हक़ दिला सकते हैं।