मोतीपुर थाना परिसर में आयोजित हुआ मिशन अपराजिता कार्यक्रम, विधवा वृद्धा पेंशन समेत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायेगी पुलिस - शीला यादव 

बहराइच - मिहींपुरवा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर नकेल कसने के साथ साथ पुलिस अब नारी सशक्तिकरण मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं के विकास के लिए वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन अवास,शौंचालय समेत पात्र लोंगो को सरकारी लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ भी दिलाएंगी। इसके लिये ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं थाने से ही महिला आरक्षी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। मोतीपुर पुलिस ने कार्यशाला आयोजित कर सुरक्षा के साथ योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यशाला मे स्वास्थ्य विभाग की महिला चिकित्सक सायिका हमीद अंसारी राधेशयाम बीपीएम विकास विभाग के विवेक वर्मा आदि ने अपने अपने विभाग के योजनाओ के बारे मे विस्तार से कार्यशाला मे बताया। क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव व थानाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने बताया कि सरकार की मंशा व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी महिला कल्याण केन्द्र शीला यादव के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन महिलाओं को सुरक्षा के साथ साथ अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिन लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा उनको थाने पर बुलाकर ऑनलाइन आवेदन करवाया जायेगा। वृद्धा पेंशन आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराया जायेगा शीला यादव ने बताया कि ऑनलाइन के बाद भी जो प्रक्रिया होगी उसको पूरा कराया जाएगा और इसके लिए टीम गठित कर गांव का चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को पुलिस द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर उसका लाभ दिलाया जाएगा। कार्यशाला में बीट प्रभारी महिला आरक्षी मौजूद रही।