प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमवा हुसैनपुर का सीएमओ ने किया निरीक्षण -

बहराइच - मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमवा हुसैनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डा. सोलंकी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पुछने पर ज्ञात हुआ कि 146 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पहले टीकाकरण कराये एवं प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन तत्काल पोर्टल पर अपलोड करें। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ नर्स द्वारा बताया कि इस माह 13 प्रसव हुए है। प्रसव को और बढ़ाने तथा प्रसव कक्ष में और साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। परिसर की साफ-सफाई रखने व शौचालय आदि की सफाई को समुचित रूप से रखने के लिए निर्देश दिया गया।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पश्चात् चल रहे ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्र स्थल पर उपस्थित मिली। ड्यूलिस्ट का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि 43 लाभार्थियों में से 17 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। निर्देशित किया गया कि वीएचएनडी दिवस के पूर्व ही लाभार्थियों को वीएचएनडी दिवस के आयोजन के बारे में एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं को बताया जाय। जिससे कि समस्त लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान समस्त टीके एवं लाजिस्टिक उपलब्ध मिले। निरीक्षण के दौरान डीडीएचआईओ बृजेश सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. संजय सोलंकी उपस्थित रहे।