शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा नेता अभिषेक मौर्य

अमेठी। समाजवादी विचारधारा को ग्रामीणों तक तक पहुंचाने के लिए व उनके दुखों में संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के अधिकांश नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया ,बी पी मंडल व डॉ कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात करते हुए लोगों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मौर्य सोनू अपने समर्थकों के साथ गांव गांव-गांव संपर्क कर रहे हैं।लोगों के दुख दर्द बाटने व मानवीय संवेदना के तहत अभिषेक मौर्य का ताबड़तोड़ कार्यक्रम जारी है ।जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जिस तरह से सोनू मौर्य जी पहुंच रहे हैं ।उससे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की आशा लगाए रखें अन्य प्रत्याशियों में चिंता की लकीरें स्पष्ट रुप से देखी जा रही है। उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता व छवि को कुछ पार्टी के कुछ भीतरघाती नेता सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर अनर्गल प्रलाप करते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं । अमेठी में अभिषेक मौर्य" सोनू" शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए भादर के ग्रामसभा रतापुर में विजय शंकर पाल के घर पिता के निधन,अमेठी तहसील के ग्रामसभा राजापुर उत्तरगांव में शिवकुमार के पिता के घर उनके निधन पर,ग्रामसभा मिश्रौली के लालजी के घर पितृशोक व मोचवा ग्रामसभा में रामकुमार पुत्र के निधन पर उनके घर पहुंच पहुंचे। परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मीडिया से बातचीत करते हुए अभिषेक मौर्य ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। लोगों के दुख दर्द में पहुंचना व उनकी यथासंभव मदद करना सच्चे समाजवादी लोगों की पहचान है। इस अवसर पर प्रदीप यादव , शुभम मौर्य सहित उनके दर्जनों समर्थक मौजूद थे।