रायबरेली महिला थाने की  महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी की नजर में  कीडा मकौडा, है फरियादी

रायबरेली महिला थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी की नजर में कीडा मकौडा, है फरियादी


रायबरेली जिले के महिला थाने पर तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी की नजर मे फरियादी किड़े मकोड़े की तरहा बन गए है महिला थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी ही अपने विभाग को दीमक की तरीके चाट रही है जिससे आए दिन महिला थाने में महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी की ही सिकायत आती हैं। 15 अगस्त को हेड कॉन्स्टेबल कुसुम देवी द्वारा उल्टा झण्डा लगाया गया था जिसकी गाज महिला थाना प्रभारी रायबरेली के ऊपर गिरी महिला थाने में आने वाले फरियादियों का कहना है कि महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी द्वारा सेटिंग करके ही सुनवाई कराई जाती है जिसकी जानकारी महिला थाना प्रभारी को नही दी जाती है फरियादियों का कहना है कि महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती कुसुम देवी महिला थाने में कांस्टेबल थी दुबारा प्रमोशन होने के बाद हेड कॉन्स्टेबल हुई फिर भी महिला थाना रायबरेली में लगभग चार पांच साल जमी हुई हैं आखिर इनके ऊपर तेज तर्रार जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की नजर क्यों नही पड़ी महिला थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती कुसुम देवी पर