नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के गुणवत्ता विकास हेतु ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 

बहराइच - पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को समुचित जानकारी से अवगत कराने व गुणवत्ता विकास के उद्देश्य से मिहींपुरवा ब्लाक सभागार में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी अनिल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों और प्रधान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परियोजना अधिकारी अनिल सिंह ने पंचायतीराज विभाग सहित गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समस्त जानकारी से अवगत कराते हुए उनके क्रियान्वयन संबंधी टिप्स दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, एडीओ पंचायत नरेश श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र वर्मा, शैलेश सिंह, सुशील सिंह, दयानंद ,विजय वर्मा ,विजय शर्मा, शाहिद अली सहित समस्त ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता, नरेंद्र सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, सिराजुल हक, रामप्रीत वर्मा, शर्माजीत वर्मा, रामफल रावत, अरविंद मद्धेशिया ,अजय वर्मा उर्फ बाबू वर्मा, हरीश वर्मा, चंद्रशेखर यादव सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।