तीसरी बार बहादुरपुर से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने वीरेन्द्र यादव

अमेठी। अमेठी जनपद के फुरसतगंज खण्ड शिक्षा बहादुरपुर के प्रांगण में बृहस्पतिवार 12 बजे अध्यक्ष पद हेतु गौरीगंज से तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक की टीम में क्रमशः शशांक शुक्ला, राजेश कुमार व गंगाधर की निगरानी में नामांकन हुआ। नामांकन में दो शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव व गोपाल स्वरूप त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मतदान की प्रक्रिया 12 बजकर 40 मिनट से शुरू की गई। दो सौ एक मतदाताओं में 107 महिला मतदाता व 94 पुरुष मतदाताओं को अध्यक्ष चुनना था। ढाई बजे तक मतदान किया गया। जिसमें 188 शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतदान किया। 13 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। ढाई बजे के बाद शुरू हुई मतगड़ना में वीरेंद्र यादव को 150 व गोपाल स्वरूप त्रिपाठी को 37 मत मिले, एक मतदाता ने नोटा का प्रयोग किया। तीन सदस्यीय टीम निर्वाचन कराने आये पर्यवेक्षक ने बताया कि वीरेंद्र कुमार यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को 113 मतों से मात देकर लगातार तीसरी बाद अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा है। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तीसरी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक साथियों ने जो विश्वास बनाया है,उस पर अमल करते हुए निःस्वार्थ, निष्ठा व पूरी ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करूंगा। निर्वाचित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद, मंत्री एजाज अहमद, कोषाध्यक्ष अंसुमान तिवारी व संयुक्त मंत्री राकेश कुमार मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित सभी सदस्यों का शिक्षक परिवार ने फूल मालाओं से स्वागत किया।