कोटा डीलर के चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी के पास

*कोटा डीलर के चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी के पास*

ग्राम पंचायत निवाड़ी खुर्द विकासखंड महेवा जनपद इटावा मैं कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को राशन कोटा डीलर का चुनाव प्रस्तावित था जिसमें ब्लाक महेवा के अधिकारियों द्वारा चुनाव को संपन्न कराया जाना था जहां ग्रामीण चुनाव के लिए एकत्रित हुए तो पूर्व प्रधान की मिलीभगत से अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करके वहां से अपने अपने घर जाने को बोल दिया गया उसके बाद पूर्व प्रधान बृजेश द्वारा समाजवादी पार्टी नेताओ और ब्लॉक के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके एक स्वयं सहायता समूह को कोटा डीलर के लिए नियुक्त कर दिया जिस पर ग्रामीणों द्वारा जब जानकारी हुई तो उन्होंने कोटा चयन को गलत बताया और स्वयं सहायता समूह को वरीयता के आधार पर चुनाव कराने की मांग की है जिसमें आज 25 अगस्त को आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग की है कि कोटा चयन को निरस्त कर पारदर्शी और निष्पक्ष चयन किया जाए इस मौके पर पवन कुमार, प्रीति, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, सुखबीर सिंह, ईश्वर चंद, राम तीरथ, वीरेंद्र सिंह , सत्यवती, राम कांति, विमला देवी, रानी देवी, उमा देवी , नीरज ,चंद्रावती , विद्यावती, राधा, कुसुम, सुधा देवी, कांति , अनीता, इत्यादि महिला पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित रहे

*अनिल चौधरी*