बौद्धिक विचारों को विश्वपटल पर रखने वाले प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार का भारत वापसी पर गर्मजोशी से स्वागत

*बौद्धिक विचारों को विश्वपटल पर रखने वाले प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार का भारत वापसी पर गर्मजोशी से स्वागत*

अनिल चौधरी इटावा

*विश्व शांति के संदेश के साथ बेशक 2025 का सफल समापन*

इटावा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में दिनांक 6 मई 2025 से 8 मई 2025 तक बेशक डे पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनता कॉलेज, बकेवर के प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार भी सम्मिलित हुए। डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया की बेशक डे पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में 80 देशों के राष्ट्रध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों, शिक्षा विदो, शोध छात्रों, बौद्ध भिक्खुओं आदि ने प्रतिभाग किया। जिसमें साढ़े तीन हजार पंजीकृत डेलिगेट्स सम्मिलित हुए । वियतनाम बुद्ध संघ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विश्व बिरादरी को संबोधित करते हुए बताया की शांति व सदभाव से हम तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं तथा सन्मार्ग से अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है, शांति पर उन्माद का प्रकोप हावी हो रहा है ।तब ऐसे गहमा गहमी भरे माहोल में तथागत बुद्ध व उनकी शिक्षाओं से विश्व को शांति व सद्भाव का मार्ग मिलता प्रतीत हो रहा है। हम कॉन्फ्रेंस के मूल विषयों पर चर्चा कर ईसकी उपादेयता सुनिश्चित करेंगे, जो मानवता के लिए अति आवश्यक हैं। प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत सरकार प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय रामदास अठावले साहब, केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय किरण रिजिजू साहब, भारतीय फिल्मी कलाकार बुद्धिस्ट गगन मलिक, सामाजिक कार्यकर्ता राजरत्न अम्बेडकर साहब, शिक्षाविद प्रोफेसर के टी साराहो एवं उक्त के अलावा भंते सुमेध थेरो झांसी के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन डेलीगेट्स वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी पहुंचे। भिक्खू संघ का उच्च स्तरीय डेलीगेट भारत की तपोभूमि सारनाथ एवं बुद्ध गया से भी पहुंचा जिसमें भिक्खू वी रत्न थेरो. भंते राहुल बोधि महाथेरा, भंते पी शिवली महाथेरा बुद्ध गया, भंते आनन्द महाथेरा बंगलौर, भंते धमम धर थेरो पुणे आदि नाम प्रमुख हैं। भिक्खु डॉक्टर सुमेध थेरों ने कार्यक्रम के इंग्लिश सत्र में विषय पर अपना अनुसंधान पत्र प्रस्तुत किया। प्रोफेसर साहब ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र प्रश्न काल में भिक्खू संघ के सदस्य ने महाबोधि बुद्ध विहार मुक्ति हेतु आग्रह प्रश्न रखा जिसमें विश्व बुद्ध संघ ने भारत में बुद्ध धम्म से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने के विषय गंभीरता दिखाई और आश्वस्त किया कि बुद्ध धम्म से जुड़ी समस्याओं का निवारण भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर किया जाएगा।

इटावा आगमन पर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार जी का इटावा के समाजसेवियों ने फूलमालाओं के साथ गर्म जोशी से के साथ स्वागत किया इस मौके पर नितिन डागौर प्रॉपर्टी डीलर, संदीप गौतम, साकेत दोहरे, राजनरायन बौद्ध, राजकुमार दोहरे, सौरभ दोहरे, रवि गौतम, नागेंद्र दोहरे व टीम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।