शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने  सौंपा ज्ञापन

अमेठी। शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को सौंपा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रातः 11 बजे से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के शिक्षकों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शान्तिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन आयोजित कर शिक्षकों के अधोलिखित मांगों के सन्दर्भ में सरकार की उदासीनता, उपेक्षात्मक रवैये के प्रति तीव्र आक्रोश एवं असन्तोष व्यक्त किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षक शिक्षकों को आशा है कि उनकी समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रमुख समस्याओं में एनपीएस व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग प्रमुख रूप से उठाई। इसके अलावा सभी शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन , कोरोना महामारी में मँहगाई भत्ते की कटौती को किश्तों में वापस करने, शिक्षकों के स्थानान्तरण नीति में संशोधन करने, कम्प्यूटर तथा व्यावसायिक शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में शिक्षण करने,समान कार्य के लिए समान वेतनमान देने ,तदर्थ शिक्षकों / प्रधानाचार्यों को विनियमित करने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 यथावत बनाये रखने ,सामूहिक बीमा को बहाल करने,प्रोन्नत वेतनमान से स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त करने, एस्मा को समाप्त करने, 2006 के पूर्व नियुक्त तदर्थं शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के लाभों का भुगतान करने,विद्यालय के खोले जाने के सन्दर्भ में शासनादेश संख्या 1557 / 15-07-2020-1 ( 52 / 2021) माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 लखनऊ दिनांक 02 अगस्त 2021 द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश को पूर्वत व्यवस्था को लागू करने,एन०पी०एस० व्यवस्था के अन्तर्गत की गयी कटौती धनराशि को केन्द्र सरकार द्वारा जमा करने संबंधित प्रमुख मांगे ज्ञापन के माध्यम से सौंपी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिलाध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय,राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ,दिवाकर पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।