पचीस हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के नेतृत्व मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना पयागपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के शिवदहा रोड के अमदापुर पुलिया के पास से पच्चीस हजार का ईनामिया अभियुक्त दद्दन शाह उर्फ यूसूफ अली पुत्र ननकऊ निवासी करघईयापुरवा दा0 शिवदहा थाना पयागपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक किलो विस्फोटक सामग्री व विस्फोटक बनाने के उपकरण,एक देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतुस तथा एक बैगनार UP32 GE 5784 व 02 मोबाइल बरामद हुई। अभियुक्त कई मुकदमो मे वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर निम्न अभियोग मु0अ0सं0 289/2021 धारा 9(ख) विस्फोटक अधि0 मु0अ0सं0 290/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।इसके पूर्व अभियुक्त के ऊपर बहराइच व श्रावस्ती जनपद मे कई मुकदमे दर्ज है।