जंगल को चारागाह बना रहा वन विभाग पसान ,प्रतिबंधित जगहों पर दिया भेड़ ऊँट चरने की छूट

पसान✅ जंगल को चारागाह बना रहा वन विभाग ,✅✅✅कटघोरा वनमंडल कुछ ना कुछ मामलों में हमेशा से सुर्खियों में रहता है ,ऐसा ही कुछ मामला वन परिछेत्र पसान का है ,जो बीते एक माह से हाथियों के आतंक से परेशान था लोग अपने फसलों तो दूर अपने जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं बीते एक माह में हाथियों ने पसान में कई घरों को नुकसान पहुंचाया ,✅लेकिन इन सब से वनपरिक्षेञ अधिकारी पसान को क्या लेना देना उन्होंने जंगलों को राजिस्थानी भेड़ वाले के हवाले कर दिया है जो पूरे जंगलों में घूम घूम कर हरे भरे वनों को उजाड़ने में लगे हुए हैं ,शासन की पौधा रोपण को चंद पैसे के लिए पसान रेंजर के द्वारा राजिस्थानी भेड़ वाले के हवाले कर दिया गया है ,पसान परिछेत्र में 4 डेरा वाले अलग अलग दिशा में फैल कर एक ओर जंगल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ,तो दूसरी ओर अपना जान जोखिम में भी डाल रहे है ,अब देखना है कि ऐसे रेंजर पर विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं