चंदौली- जनपद के इस पूर्व विधायक ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- सत्ता पक्ष के इशारे पर हटाई गई मेरी सुरक्षा

चंदौली जनपद के इस पूर्व विधायक ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- सत्ता पक्ष के इशारे पर हटाई गई मेरी सुरक्षा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सैयदराजा- सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह ?डब्लू? ने बुधवार को जनपद पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस मेरी हत्या कराना चाहती है और इसी मंशा को फलीभूत करने के लिए चंदौली पुलिस ने मुझे किसी तरह की कोई सूचना दिए बिना ही मुझे प्रदत्त सुरक्षा हटा ली। जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने सुरक्षा में तैनात आरक्षी के खर्च की अदायगी का नहीं होना कारण बतायाा। जबकि पूर्व में भी प्रार्थी को इसकी लिखित सूचना दी जाती थी और मेरे द्वारा बिना किसी विलंब के पुलिस महकमे को सुरक्षा के एवज में दिए जाने धनराशि का भुगतान किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा हटाने के पीछे कोई ठोस व संतोषजनक जवाब चंदौली पुलिस द्वारा नहीं दिया। जब मैंने जिम्मेदार पुलिस अफसरों से जवाब-तलब किया कि किस जांच एजेंसी अथवा पुलिस अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर मेरी सुरक्षा हटाई गई है, तो मुझे तथ्य एवं तर्कहीन बातें कहकर टाल दिया गया। एक पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता के साथ चंदौली पुलिस का रवैया ऐसा है तो आम जनता के साथ यह कैसा सुलूक करते होंगे? यह एक गंभीर प्रश्न है जिसकी आप महानुभाव द्वारा अपने स्तर से समीक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कहा कि बीते 17 अगस्त को धानापुर थाना प्रभारी के गैरजिम्मेदाराना बयान पर पुलिस विभाग से कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन की बात कही गयी थी। लेकिन पुलिस ने इस पर विभागीय कार्यवाही करने की बजाय पूरे दिन मुझे मेरे माधोपुर स्थित आवास पर नजरबंद रखा और शाम को मेरी सुरक्षा में लगे आरक्षी को अवापस बुला लिया। जनपद पुलिस का यह कृत्य राजनीति से प्रेरित है। सत्ता पक्ष के स्थानीय नेताओं के इशारे पर ऐसा किया गया है, जिससे मेरी सुरक्षा दांव पर लग गयी है। ऐसे में यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कारित होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर एसपी चंदौली व जनपद पुलिस जिम्मेदार होगी।