चंदौली- राज्य मंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ पहुंचे इस प्रधान के घर , गाड़ियों का काफिला देख ग्रामीण रह गये आवाक

चंदौली- चकिया,तहसील क्षेत्र के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत भिषमपुर में अचानक पहुंचे राज्यमंत्री ग्रामीण देख रह गये आवाक आपको बता दें एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ से चलकर आए प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल इंलिया में उक्त कार्यक्रम वार्षिकोत्सव में से लौट रहे थे तभी अचानक मन बदला और पहुंच गए प्रोटोकॉल तोड़ भिषमपुर के ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता के आवास पर ग्रामीणों ने गाड़ियों का काफिला देख तरह तरह का चर्चा करने लगे ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ राज्य मंत्री का भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण किये नगाड़े की ढोल सुन हजारों की भीड़ एकजुट हो गई फिर मंत्री जी से मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया भिषमपुर की जनता ने मंत्री को एहसास दिलाया कि हम अपना दल एस एवं भाजपा के साथ हैं इस दौरान उपस्थित सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे ,सहाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह, चेयरमैन अशोक बागी, हरिनारायण उर्फ वैभव राजेश चौहान ,गुरुदेव चौहान , अमरनाथ सिंह गौड़ उर्फ पिंटू बाबा ,बबलू खान, औरंगजेब खान , अनुराग जायसवाल, पुनीत पांडे ,आदि लोग उपस्थित रहे हैं