रात में फहर रहे तिरंगे झंडे को पुलिस ने उतरवाया

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम खपरी आंगनबाड़ी में राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण फहराया गया पर किसी भी जवाबदार ने ध्वज को नहीं उतारा और रात 11:00 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज आंगनबाड़ी के बाहर फहरता रहा जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राष्ट्र ध्वज को ससम्मान उतारा गया
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त का प्रत्येक शासकीय कार्यालय में राष्ट्रध्वज को फहराया जाना था और 15 अगस्त के दिन सुबह से सभी शासकीय कार्यालयों में आंगनबाड़ी, स्कूल, महाविद्यालय, शासकीय भवनों ,बैंक में राष्ट्रध्वज को ससम्मान फहराया गया और शाम ढलने से पहले सभी ने राष्ट्रध्वज को उतार लिया था पर तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम खपरी जो मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग में ही है वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह राष्ट्रध्वज फहराया गया था पर राष्ट्रध्वज को किसी ने दिन ढलने के बाद नहीं उतारा और रात 11:00 बजे तक आंगनबाड़ी भवन में राष्ट्रध्वज फहरता रहा इसकी जानकारी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को जब दी गई तब उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा जहां गांव के ही विजय केवट और लाला यादव ने राष्ट्रध्वज फहरते हुये देखा तखतपुर थाना स्टाफ ओंकार सिंह राजपूत ने पड़ोसी नानू देवांगन से राष्ट्रध्वज को उतारने के लिए सीढ़ी मंगाई मंगाई विजय कैवर्त ने छज्जे मे चढ़कर राष्ट्र ध्वज को स सम्मान उतारकर आरक्षक को सौंप दिया थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्र ध्वज शाम को दिन ढ़लने से पहले उतार दिया जाना था क्यों नहीं उतरा है इसकी जानकारी ली जाएगी राष्ट्रध्वज को समय से नहीं उतारा जाना गंभीर बात है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी