मुख्यालय मे अधिकारियों की मिली भगत से भू-माफिया किसानों की हडप रहे जमीन       संवेदन संवेदनशील अधिकारी ने तत्काल दिए जांच के आदेश

बैकुण्ठपुर। इनदिनों लगातार बैकुण्ठपुर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे भू-माफियाओं का आतंक जारी है, और हो भी क्यों ना, भू-माफियाओं को छोटे से लेकर बडे अधिकारियों का संरक्षण जो मिला हूआ है। मुख्यालाय मे जमीन फर्जीवडा मामला मे एक मामला जो एन.एच. 43 बाईपास चेरवापारा की जमीन को गुमराह कर फर्जीवाडा करते हुए कांग्रेस के जनप्रतिनिधि के द्वारा अपनें नाम करा लिया है, जिसमे जमीन से संबंधित अधिकारी नें भी लिखित व मौखिक मे अपना बयान दर्ज करा चुकिं है की उसके द्वारा जमीन से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिया गया है, इसके बाद भी प्रशासन मे पास उक्त फर्जीवाडे के जमीन को गलत ढंग से लेनें के मामले मे जांच कर कार्यावही करना है लेकिन जनप्रतिनिधि सत्ता शासन का जोर दिखाते हुए जांच को कछुए के चाल मे तब्दील करा दिया गया है। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था की एक मामला सामनें आया है जिसमे पटवारी व उप पंजीयक अधिकारी की मिली भगत से शासन-प्रशासन को लाखों रुपयों का चुना लगा दिया गया है, बरहाल जिले के संवेदनशील, कर्तव्य के प्रति फुर्ती रखनें वाले कलेक्टर श्री धावडे के द्वारा इस संबंध मे जानकारी मिलते ही तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर को जांच हेतु निर्देशत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छिन्ददांड राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 से लगी हुई 91/2 खसरा नम्बर की जमीन को ग्रामीण क्षेत्र के किनारे लिखित मे दे दिया गया है। इतना ही नहीं क्रेता को लाभ पहूंचानें के लिए रजिस्टार कार्यालय के रजिस्ट्री मे लगनें वाले दस्तावे को कुटरचित व छेडछाड करते हुए मनीलाल की जमीन खसरा नं. 84 को क्रेता की जमीन बता दिया गया है। जबकि वास्तव मे क्रेता की जमीन वहां दुरदुर तक नहीं है। चौहद्दी मे पटवारी के द्वारा कुछ और दर्शाया गया है और रजिस्ट्रीय के दस्तावेजों मे कुछ और जो गलत है उसे दर्शाते हुए रजिस्ट्री कर दी गई है। उक्त जमीन का बजार भाव पच्चास लाख के उपर है(सुत्रों के अनुसार) लेकिन मात्र दो लाख बयानबे हजार रुपये बताया गया है, उसी जमीन मे स्टांप पहले लगभग अठ्ठारह हजार का लगा वहीं पांच माह बात उसी जमीन 91/2 की स्टांप सात या साढे सात लगाया गया है जो उक्त जमीन 91/2 को कुटरचना कर रजिस्ट्री किया गया है। बरहाल इस मामले की जांच भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर के द्वारा किया जा रहा है। अब देखना होगा की कार्यवाही कबतक पुर्ण होती है।