खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा-अभिषेक मौर्य  

अमेठी। नाग पंचमी के अवसर पर गांव में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसे ग्रामवासियों व प्रधान का सराहनीय योगदान रहा।जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता भी सम्मिलित हुए। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मामला विकासखंड अमेठी के अगहर मजरे महाराजपुर का है ।जहां पर राजकुमार यादव प्रधान अगहर के नेतृत्व में लंबी कूद और रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अभिषेक कुमार मौर्य उर्फ सोनू मौर्य ने फीता काटकर किया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुल 79 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें इंद्रजीत कनौजिया निवासी भेवई भादर को प्रथम स्थान मिला ।दूसरे स्थान पर आशीष सरोज,तीसरे पर ज्ञान सिंह ,चौथे पर ललित पाल व पाचवें पर अंतिम यादव रहे।वही लंबी कूद में 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम स्थान रहबर 23.4 फिट,दूसरे पर दिलशाद व अंकित 22.1फिट तीसरे पर आदिल21.11 फिट,चौथे पर सौरभ 21.7 फिट रहे। प्रथम विजेता को साइकिल व द्वितीय विजेता पंखा तथा अन्य विजेता प्रतिभागियों दीवाल घड़ी व मेडल दिया गया।लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक मौर्य उर्फ सोनू ने कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है।खेलों से जीवन मे निखार आता है। प्रतियोगिताएं मानव विकास में अहम रोल अदा करती है। जिससे व्यक्ति सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच सकता है।इस अवसर परसपा प्रत्याशी अमेठी विधानसभा -186अभिषेक मौर्य उर्फ सोनू,बृजेश यादव , राम यज्ञ मौर्या प्रधान मोचवा, प्रदीप यादव दरखा,राजकुमार यादव, जय सिंह यादव,सुनील यादव सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।