जेल गए तस्कर पिता की जमानत के पैसों के इंतजाम के लिए किया था गौरव का अपहरण

अमेठी : गौरव लाल निगम उम्र 33 वर्ष पुत्र शिवकुमार लाल निगम नि0 यूपीएसआईडीसी कालोनी औद्योगिक क्षेत्र कमरौली अपने निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे कि थानाक्षेत्र मोहनगंज के राजा फत्तेपुर स्थित नाला के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया । जिसकी सूचना मिलते ही थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 268/21 धारा 364?A भादवि पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तार व अपह्रत की सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अमेठी श्यामसुन्दर व प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर प्रेमचन्द्र सिंह व एसओजी प्रभारी विनोद यादव मय टीम द्वारा थानाक्षेत्र अमेठी में हथकिला से मिश्रौली मार्ग पर एक नीले रंग की टाटा नेक्सान गाड़ी को घेर लिया गया । अपराधियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे एसओजी प्रभारी उ0नि0 विनोद यादव घायल हो गये । आत्मरक्षार्थ एसओजी प्रभारी द्वारा अपनी 09 एमएम सर्विस पिस्टल से फायर किया गया जिससे एक अपराधी के पैर में गोली लगी, वह घायल होकर बैठ गया । अन्य अपराधी भागने का प्रयास किये जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर एक अपराधी ने अपना नाम आदित्य शुक्ला पुत्र रमेश कुमार शुक्ला नि0 शिवपुर तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, दूसरे ने अपना नाम महेश कुमार शुक्ला पुत्र राम कृपाल शुक्ला नि0 शिवपुर तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, तीसरे ने अपना नाम अक्षय प्रताप सिंह पुत्र सूरज सिंह ग्राम अहोरवा भवानी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, चौथे ने अपना नाम अभय शुक्ला पुत्र रमेश कुमार शुक्ला नि0 शिवपुर तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया ।

मौके पर खड़ी नीले रंग की गाड़ी टाटा नेक्सान संख्या पीबी 01 एन 0390 से अपह्रत गौरव कुमार निगम पुत्र शिवकुमार लाल निगम को सकुशल बरामद किया गया । अपह्रत गौरव कुमार निगम ने बताया कि उक्त लोगों ने कठौरा रोड गन्दा नाला के पास जबरदस्ती इसी गाड़ी में ले आये थे तथा मेरे पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांग रहे थे । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा 25 हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

पुलिस की पूछताछ में खुला ये राज......

पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों दिनांक 12.08.2021 को ग्राम राजा फत्तेपुर कठौरा रोड गंदा नाला के पास एक व्यक्ति का अपहरण कर इसी टाटा नेक्सान गाड़ी में लेकर भाग रहे थे उक्त अपहरण हम लोगों ने फिरौती मांगने के लिये किया था । हम लोगों को यह मालूम था कि जिसका अपहरण हम लोग किये हैं उसके पिता बैंक में मैनेजर हैं जिस कारण हम लोगों को मुंह मांगी रकम मिल जायेगी ।

गाड़ी टाटा नेक्सान संख्या पीबी 01 एन 0390 के बारे में पूछने बताया कि उक्त गाड़ी दिनांक 10.08.2021 को हम लोगों ने ऑनलाइन जूम कार ऐप के माध्यम से गोमती नगर लखनऊ से बिना ड्राइवर के 15 हजार रुपये में बुक किये थे । अपरहण करने वाले अभियुक्तों ( सगे भाई आदित्य शुक्ला और अभय शुक्ला) से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि 19 या 20 जुलाई को उनके पिता रमेश शुक्ला जो कि टैक्सी संचालक हैं अपनी गाड़ी को लेकर लखनऊ से वेस्ट बंगाल राज्य गए थे । गाड़ी में करीब 8 किलो सोना तस्करी जिसकी कीमत 4 करोड़ 15 लाख थी । उसको कस्टम विभाग ने सिलीगुड़ी में पकड़ लिया था और उनके पिता जेल चले गए । अभियुक्तों का कहना है कि पिता की जमानत के लिए रूपयों की व्यवस्था करने के लिए अपहरण जैसी घटना को अंजाम दिया