10 घंटे बाधित रहा बिछिया मिहीपुरवा मार्ग,जवानों ने कड़ी मशक्कत से पेड़ को रास्ते से हटाया -

बहराइच - मिहींपुरवा कतर्नियाघाट के जंगल से गुजर रहे मिहीपुरवा बिछिया के मुख्य मार्ग पर देर रात को बिछिया व निशानगाड़ा के बीच बारिश के कारण एक भारी भरकम पेड़ बीचो बीच सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरे पेड़ ने पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया इस दौरान रात को आवागमन कर रहे कई वाहन चालकों ने जंगल में ही रात बिताई भोर होते ही जब मार्ग पर आवागमन बढ़ा तो कई निजी वाहन , एसएसबी की गाड़ी और बसें फंस गयी। लोगों ने सूचना पास के रेंज कार्यलय निशानगाड़ा पर दी लेकिन कोई भी वनकर्मी पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए नही पहुचा। आपातकालीन की स्थिति में कई वाहन चालकों ने रास्ता पार करने के लिए सड़क के किनारे से वाहन को निकालने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ियां भी फंस गई।सूचना निशानगाड़ा स्थित एसएसबी 70वीं बटालियन के जवानों को लगी तो कई जवान मदद के लिए पंहुच गए सभी ने कड़ी मशक्कत कर भारी भरकम पेड़ को रास्ते से हटाया।इस दौरान करीब 10 घंटे के बाद आवागमन शुरू हो सका।