पहले मानसून की बारिश में ही 26 जगहों से उखड़ गया दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे

8346 करोड़ की लागत से बना दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस-वे 26 जगहों से उखड़ गया। मेरठ से गाज़ियाबाद तक कहीं मिट्टी धंसी तो कहीं सड़क धंस गई। और डासना - मेरठ में पानी निकासी के लिए बनाई गई ज्यादातर पक्की नालियां पानी के दबाव से फट गई है।

आपको बता दें कि 8346 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेस -वे की 31 दिसम्बर 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखी गई थी। 96 किलोमीटर कुल लंबाई वाला यह एक्सप्रेस - वे 4 चरणों में बनकर तैयार हुआ और मार्च - 2021 में इसमें वाहन संचालन शुरू किया गया। लेकिन मात्र एक साल बाद ही इस एक्सप्रेस - वे की मानसून से हकीकत बयां हो गई । जिसका परिणाम यह है कि इस एक्सप्रेस - वे पर 10 मिनट की बारिश से ही डेढ़ फीट तक पानी भर जाता है। जिससे लोगों को इससे सफर करना भारी पड़ जाता है।