अंतर्जनपदीय आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़ 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार -

बहराइच - जिले में बीते दिनों हुई डकैतीकांड के बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से मुठभेड़ हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। इसके ऊपर लखीमपुर व बहराइच जिले में कुल 37 मुकदमे दर्ज हैं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी व्यवसायी के घर में बीते माह डकैती की घटना को लखीमपुर से आए बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने कुछ दिन पहले दो बदमाश को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया था,जबकि अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए हुए थे। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की डकैतीकांड के बदमाश मटेरा थाना क्षेत्र के कोरियनपुरवा नहर पटरी के पास मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसपी को जानकारी दी। एसपी ने तत्काल मटेरा पुलिस को सहयोग के लिए निर्देश दिया। मोतीपुर और मटेरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी के पास पहुंचे और घेराबंदी कर बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा,लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षा के लिए फायरिंग किया जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वहीं पर गिर गया। जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान खीरी जनपद में धौरहरा थाना क्षेत्र के गुजरिया गांव निवासी मनीराम उर्फ मनी के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ बहराइच के मोतीपुर, नानपारा,मटेरा व लखीमपुर में 37 मुकदमे दर्ज हैं। इसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। मोतीपुर व मटेरा की संयुक्त पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार किया है। इलाज के बाद बदमाश को जेल भेजा जाएगा।