एक लाख नगद न मिलने पर की हत्या,नदी में फेंका शव 

बहराइच - एक विवाहिता चढ़ गई दहेज की भेंट। दहेज में एक लाख रूपये की मांग न पूरी होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। तीन दिन बाद विवाहिता का शव नदी में उतराता हुआ पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहार गांव निवासी चेतराम ने अपनी 19 वर्षीय बेटी प्रीती देवी का विवाह इसी थाना क्षेत्र के भगतापुर गांव निवासी तीरथ के पुत्र राम प्रकाश के साथ की थी। आरोप है कि विवाह के बाद ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि विवाहिता के पति, सास-ससुर व जेठानी दहेज में एक लाख रूपये की मांग किया करते रहे। मांग न पूरी होने पर मारा-पीटा करते थे। तीन दिन पहले वह मायके आई थी। अचानक वह गायब हो गई। परिजनों ने ढूंढना शुरू किया, लेकिन तीन दिन तक कुछ नहीं पता चल सका। रविवार को विवाहिता का शव खरखट्टनपुरवा पुल के नीचे नदी में उतराता हुआ मिला। घटना की सूचना पर खैरीघाट थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।