एक किलो चरस व दो एन्ड्रायड फोन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच- पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर के नेतृत्व गठित टीम के द्वारा सूचना के आधार पर कुड़वा मोड़ स्थित दीक्षित ढाबा के पास से अभियुक्त कलीम 23 पुत्र साबित अली निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे एक किलो
ग्राम चरस व दो एन्ड्रायड फोन बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में कड़ाई से पूछा गया तो अलग अलग स्थान से चोरी करना बताया है,जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।