विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान महिलाओं को दी जानकारी।

हिंदुस्तान जिंक मंजरी फाउंडेशन एवं हनुमान वन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को भैंसड़ा खुर्द में महिलाओं को स्तनपान के सही तरीका एवं सावधानियों के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम में रोशनी ग्राम संगठन की महिलाओं को स्तनपान के सही तरीकों, इससे होने वाले फायदे एवं बच्चों के संपूर्ण विकास में स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर कोर्डिनेटर मोतीलाल शर्मा ने स्तनपान की विस्तार से जानकारी दी एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्तनपान को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में हनुमान वन विकास समिति के लक्ष्मीलाल मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में चली आ रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं बच्चों को दुग्धपान कराते समय रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।
इस मौके पर समूह सखी अंजना डांगी रंजना डांगी गीता नागदा सहित ग्राम संगठन की सभी महिलाएं उपस्थित थी।