श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन जिले में मांस एवं शराब दुकान पर प्रतिबंध रखने सर्व यादव समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

बैकुंठपुर-सर्व यादव समाज बैकुंठपुर द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया। समाज के जिलाध्यक्ष रेवायादव ने मांग करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित भारत में यह पर्व बड़े धूम-धाम से हर वर्ग के लोग मनाते है, अनेक जगहों पर मटकी फोड आयोजन एवं पूजा अर्चना हेतु मंदिरों के साथ-साथ हर घरों में उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर धार्मिक आयोजन में लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने एवं मटकी फोडने टोली बनाकर निकालते है, ऐसे धार्मिक वातावरण के दौरान मांस मदिरा (शराब) की दुकान खुले होने के कारण कुछ लोग शराब का सेवन कर वातावरण में विध्न पैदा कर अशांति फैलाने से भी नही चुकते जबकि छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा अनेक धार्मिक अवसरों, राष्ट्रीय पर्वो एवं धर्म गुरूवों की जयंती के अवसर पर शराब एवं मांस की दुकाने पूर्ण रूप से बंद रखी जाती है। इसी तरह हम सरकार से मांग करते है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ बैकुंठपुर कोरिया जिले में भी मांस मदिरा (शराब) की दुकाने बंद कर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, यह मांग सर्व यादव समाज करता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रेवा यादव ,मनोज यादव, सुभाष यादव,तेज यादवसहित समाज के जिला पदाधिकारी, युवा सहित यादव बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।