स्थानांतरण रुकवाने के लिए लिया जाता है फर्जी प्रमाणपत्रो का सहारा

अमेठी।पिछले 15 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे ग्राम विकास अधिकारी राम अभिलाष कनौजिया को हटाए जाने के लिए सपा के जिला सचिव डॉ सी पी यादव ने जिलाधिकारी अमेठी को पत्र लिखा।

मामला अमेठी जनपद के विकासखंड गौरीगंज का है। ग्राम पंचायत अधिकारी राम अभिलाख कनौजिया पिछले 15 वर्षों से एक ही जगह पर जमें हुये है। स्थानांतरण नीति तक जिले के ज्यादातर अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया ।लेकिन उनका स्थानांतरण अभी तक किस कारण से नहीं हो पाया इसको बताने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी आगे नहीं आ रहा है । जिला अधिकारी अमेठी को लिखे पत्र में डॉ सी पी यादव ने आरोप लगाया कि विकास खण्ड गौरीगंज में 15 वर्षों से जमे ग्राम विकास अधिकारी राम अभिलाष कनौजिया को शासनादेश के तहत क्यों नहीं हटाया गया जबकि अन्य कर्मचारियों को हटा दिया गया ,किन्तु राम अभिलाष कनौजिया क्या कारण है कि इनका स्थानान्तरण रोक दिया गया। जब जब राम अभिलाष कनौजिया का स्थानान्तरण होता है तो कहीं पत्नी को बीमार व विकलांग दिखाकर जिले के अधिकारियों को गुमराह करके स्थानान्तरण रुकवा लेता है ।यही इनकी कार्य शैली है।वह गौरीगंज ब्लाक में हस्ताक्षर करके गायब रहते है। कहीं पेट्रोल पंप तो कहीं गैस एजेंसी व केयर हॉस्पिटल पर बैठते हैं। केयर हॉस्पिटल इनके भाई डॉ. पीताम्बर कनौजिया द्वारा बनवाया गया है। पूछे जाने पर मौके पर नहीं मिलते हैं। गौरीगंज में ही निजी मकान बनवा कर रहते हैं। और पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी रायबरेली में देखा करते हैं। यही कारण है कि अपना स्थानान्तरण रुकवा कर सबसे ज्यादा ग्राम सभा का चार्ज लिया है। क्योंकि क्षेत्रीय होने के कारण तमाम राजनैतिक जोड़ जुगाड़ कर नौकरी कर रहे हैं तथा जिले की राजनीति भी करते हैं। इनकी कार्य शैली को देखते हुए इनका स्थानान्तरण गौरीगंज ब्लाक से दूर करने अन्यत्र करने की मांग की है। इन आरोपों के बारे में जब राम अभिलाख कनौजिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।