चंदौली-big breaking लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुग़लसराय में अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार विजयी

चंदौली: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुग़लसराय में अध्यक्ष पद पर अविनाश कुमार विजयी हुये वहीं महामंत्री पद विक्की गुप्ता के पास गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर विकास यादव विजयी हुये. सुबह 8 बजे से ही शुरू हुये मतदान दोपहर के 2 बजे तक चला जिसमे कुल 58.83 प्रतिशत वोटिंग हुई. गहमागहमी के बीच बहुप्रतीक्षित LBS छात्र संघ चुनाव में चंदौली पुलिस की व्यवस्था मुक्कमल रहीं वहीं बाकायदे छात्र-छात्राओं के हर गतिविधि को देखने के लिये नोडल प्रशासनिक अफसर मुस्तैद थे।और वह LBS कालेज के पहली मंजिल पर हाल से ही मॉनिटरिंग कर रहे थे।जिससे चुनाव परिणाम में असमाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न न हो... हरजीत यहां देखें, डीडीयू नगर पीजी कॉलेज अपडेट अध्यक्ष पद अभिनाश कुमार 1068 जितेंद यादव- 425 महामंत्री पद- 1899 विक्की गुप्ता - 1001 आदित्य चौधरी - 846 उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव 716 विकाश यादव 790