फेस औफ थाने 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 

रिहान अन्सारी (9927141966)रेडियन्स इव्हेन्टस इस संस्था की ओर से इस साल ब्यूटी पैजट तथा मैनहंट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम है "फेस औफ थाने 2019" यह इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण है बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में मिस / मिस्टर / मिसेज /टिन्स/ किड्स इन शाखाओं को शामिल किया गया है श्री बाबाजी पाटील अधिक्रुत और श्री शुभम पाटील प्रबंधित कोंकण कींग होटल और बी के रिसौर्ट यहां इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में 40 प्रतिस्पर्धियों ने अलग अलग शाखाओं में हीस्सा लिया है। इस स्पर्धा का आयोजन तथा नियोजन श्रीमती पियाली तोशनीवाल जो एक प्रतिभाशाली पैजन्ट विनर रह चुके हैं। बतादे पियाली इन्हें यूनाईटेड नेशन्स पैजन्ट लिमिटेड इस संस्थाने मिसेज इंडिया गुडविल 2020 इस खिताब से नवाजा है। इसके अलावा इन्हें 7 और मुकुट अलग अलग प्रतियोगिताओं में पुरस्कार के तौर पर मिले हैं। श्रीमती पायल प्रामाणिक इस प्रतियोगिता की अधिक्रुत ग्रूमर तथा कौरिओग्राफर हैं, जो कि खुद 100 से भी ज्यादा स्पर्धाओं के लिए जूरि मेंबर तथा ग्रूमर रह चुके हैं। बतादे पायल खुद यूनाईटेड नेशन्स पैजन्ट लिमिटेड की ब्रांड अंबेसडर है। मेल ऐक्टर श्री स्वप्निल जोशी, तथा फिमेल ऐक्ट्रेस संध्या मेहता यह सेलेब्रिटी इस शो में शिरकत करने वाले हैं। इस स्पर्धा में माइ नेशन एंटरटेनमेंट, सैम अँड जैस एकेडमी, एल् टी ए  ब्यूटी एकेडमी, आय. एन. आय. ऐफ. डी, ऐव्होलेट वैलनेस सेंटर, लैटीनोज् फीटनेस स्टूडियो, विटनेस टुडे मैग्जीन, प्रान्जोर्गाफी, पिया ज्युवेल्स, अम्मर बिन सलीम, आशिश स्टूडियो, ओरिजिन क्लिनिक जैसे संस्थाओं ने सहभाग लिया है। इस स्पर्धा के आदरणीय अतिथियों में श्री धनंजय साठे, श्री सोहन शर्मा, श्रीमती सिंधु नायर, श्री सचिन म्हात्रे, श्री जैस सचदेव, श्री आनन्द जोशी जैसे नामी व्यक्तियों का सहभाग है। इस प्रतियोगिता का औडीशन डोम्बिवली, कल्याण, थाने इन शहरों में हुआ था। उस पश्चात ऑनलाइन औडीशन के द्वारा कई प्रतियोगियों में अपना टैलेंट दीखाया। आशा है कि इस स्पर्धा से प्रतियोगियों का मनोबलमे व्रुद'धि होगी।