रानी अटारी में सात सूत्री मांग को लेकर हड़ताल आज

कोरबा रानी अटारी कोयला खदान के प्रबंधन से हुए बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने पर आज ग्रामीणों ने गेट के सामने अपने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया जिससे खदान का काम प्रभावित है, पुटिपखना सरपंच प्रतिनिधि चंद्रप्रताप ने बताया कि हम लोग कभी भी हड़ताल का रास्ता नहीं अपनाना चाहते परंतु प्रबंधन को सीधा बातचीत का रास्ता पसंद नहीं है इसलिए हमें यह कदम उठाने पर मजबूर किया गया है